मोती पालन एवं मछली पालन के नाम पर सब्सिडी दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई नगर | जिले मे हो रहे धोखाधड़ी की घटनाओं को अंकुश लगाने एवं आरोपीगणो के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) के द्वारा दिये गये|



दिशा निर्देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया |



प्रार्थी अभिषेक बन्छोर पिता डी. एस. बन्छोर उम्र 33 वर्ष निवासी तालपुरी 104/ O पारिजात अपार्टमेन्ट द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र आरोपी दिनेश सरकार निवासी नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस नं. 117 प्रथम तल कर्सन चेम्बर टिम्बर मार्केट देवेन्द्र नगर रायपुर छ.ग के विरुद्ध एक लिखित शिकायत पत्र दिया

जिसमे आरोपी के द्वारा जुलाई 2023 में प्रार्थी के घर तालपूरी आकर नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मछली व मोती पालन करने के लिए 1045000 रुपये /- का लोन देने पर 50 प्रतिशत तक का सब्सीडी दिलाने के नाम पर नगदी रकम लेकर धोखाधड़ी किया है
जिसके संबंध मे आवेदक की लिखित शिकायत पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर 420 भादवि. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी दिनेश सरकार को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आज दिनांक को समय सदर मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है रहा है |
उक्त कार्यवाही मे प्रधान आर. सतीश पान्डेय , आरक्षक महेश सोनी की भुमिका महत्वपुर्ण रही |