ब्रेकिंग
एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम - जनपद मुख्यालय एवं नगरीय निकायों के चिन्हांकित स्थानों पर समाधान पेटी रखी जाएगी - प्रातः 10 बजे से... संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहे, सदैव उचित कानूनी सलाह लें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 अप्रैल तक जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम का गठन, कानूनन कड़ी कार्रवाई की चेतावनी मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस, योजनाओं और अधिकारों की दी गई जानकारी सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन योजना 2025 अंतर्गत दावा आपत्ति आमंत्रित मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुशासन तिहार-2025 के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चि...
दुर्ग

प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जामुल  | प्रार्थिया एम. तुलसी पति स्व. एम कोरमा राव उम्र 50 साल निवासी झुलेलाल मंदिर के पीछे पी.एम. आवास 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड जामुल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी की इसके पड़ोसी कृपाल सिंह से वर्ष 2024 में 5000 रूपये उधारी ली थी जिसे 05 महिने के अंदर चुका देने की बात हुई थी

किन्तु कृपाल सिंह द्वारा समय के पूर्व ही अपना पैसा वापस मांगने लगा प्रार्थिया द्वारा समय पर पैसा वापस कर देने की बात कहने पर कृपाल सिंह एवं जसपाल सिंह द्वारा पैसे के बदले घर का सामान उठा कर ले जाने की धमकी देते हुए|

मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे धारदार हथियार तलवार से प्राणघात प्रहार कर दिये जिसे प्रार्थिया लहूलुहान हो गई आरोपीगण प्रार्थिया को घायल कर मौके से फरार हो गये। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक   जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  छावनी  हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल आरोपियो की तलाश में जुट गई|

पता तलाश के दौरान आरोपी 01. कृपाल सिंग पिता स्व. प्रीतम सिंग उम्र 72 साल 02. जसपाल सिंग पिता कृपाल सिंग उम्र 42 साल साकिनान 32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड जामुल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए धारदार हथियार तलवार को बरामद कराये। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उनि पुनितराम सुर्यवंशी, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, जी. सामुएल, अतुल कुमार का विशेष योगदान रहा।

की गई कार्यवाही:-

अपराध क्रमांक:- 141/2025

धारा:- 109, 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस एवं 25  आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार आरोपी:- 1. कृपाल सिंग पिता स्व. प्रीतम सिंग उम्र 72 साल निवासी 32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग छ.ग. 2. जसपाल सिंग पिता कृपाल सिंग उम्र 42 साल निवासी 32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग छ.ग.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button