ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
दुर्ग

ऑपरेंशन – सुरक्षा’’ अभियान के तहत 04 दिन में 68 शराबी वाहन चालको पर एवं 762 बिना हेलमेट, 12 मॉल वाहक में सवारी ले जाते वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई

दुर्ग  | जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश पर एवं सु ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्ग दर्शन तथा  सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक,

(यातायात) के नेतृत्व में नशे की हालत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं, बिना हेलमेट की वजह सें होने वाली मौत, मालवाहक में सवारी ले जाते वाहनों को रोकने हेतु “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत 04 दिन में 856 चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस अभियान के तहत लगातार चौथे दिन भी दुर्ग जिले के ऐसे स्थान जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में बिना हेलमेट वाहन चालान, मॉल वाहक वाहन में सवारी ले जाते एवं सायं 06.00 बजे से 12.00 बजे तक वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया जा रहा हैँ |

जिसमें 68 वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये गये, 762 बिना हेलमेट, 12 मॉल वाहक में वाहन ले जाते कार्यवाही किया गया साथ ही शराब सेवन कर वाहन चालको का वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया|

जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको से 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा उनके लायसंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया।

अपीलः– यातायात पुलिस दुर्ग जिले के आम नागरिकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करे एवं किसी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाये, मॉल वाहक वाहन में यात्रा ना करें स्वयं तथा दूसरो को सुरक्षित आवागमन करने दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button