छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलाव: दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश की संभावना, बलरामपुर में ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राह

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है। आज सुबह बलरामपुर जिले के लहसुन पाट क्षेत्र में ओले गिरने के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है।



सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।



मौसम में इस बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश से होकर गुजर रही टर्फ लाइन (द्रोणिका) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से नमी आ रही है, जिससे रायपुर में गर्मी में थोड़ी कमी आई है।

गुरुवार को दुर्ग में 38.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में 18.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।
राज्य के विभिन्न जिलों जैसे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।