ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
दुर्ग

दुर्ग निगम के नवनिर्वाचित परिषद की प्रथम बजट बैठक की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय में पार्षदों की हुई संयुक्त बैठक

दुर्ग  | नगर निगम दुर्ग में 28 मार्च को आयोजित बजट बैठक में आय व्यय पत्रक 2025 –26 को पारित कराकर शहर विकास की रफ्तार बढ़ाने भाजपा के सभी पार्षदों की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक जी के प्रमुख रूप उपस्थिति आयोजित बैठक की अध्यक्षता महापौर  अल्का बाघमार ने की बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभी पार्षदों को शहर विकास के लिए चर्चा में भाग लेते हुए |

एकमत होकर बजट पारित कराने में महापौर परिषद का सहयोग करने के निर्देश दिया बैठक में सभापति श्याम शर्मा,वित्त व लेखा प्रभारी नरेंद्र बंजारे सहित सभी एम आई सी सदस्य व पार्षद गण मौजूद थे बैठक का संचालन भाजपा प्रवक्ता व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने किया|


इस अवसर पर बैठक में सभी पार्षदों को बजट से संबंधित विषयवार जानकारी देते हुए व पहली बार चुनकर पार्षदों को सदन की गतिविधियों व नियम कानून,कार्य करने की पद्धति तथा व्यवहारिक जानकारी दी गई इस अवसर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभी पार्षदों को पार्टी लाईन में रहकर अपने अपने क्षेत्र की जनता की बात रखने व शहर विकास में मिलजुल कार्य करने की नसीहत दिया इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार ने सभी भाजपा पार्षदों को जानकारी देते कहा की उनके द्वारा दिए गए |

सुझावों को बजट पत्रक में प्राथमिकता दी गई है उनका प्रयास होगा की सभी के वार्डो में आवश्यकता अनुसार विकास कार्य हो और दुर्ग सिटी प्रदेश के विकसित शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़े बैठक में सभापति श्याम शर्मा ने भी सदन के संबंध में जानकारी दी वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने सभी पार्षदों को बजट की बारीकियों से अवगत कराया।

बैठक में शामिल होने वालो एमआईसी सदस्य गण देवनारायण चंद्राकर,चंद्रशेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन,ज्ञानेश्वर ताम्रकार,कांशीराम कोसरे,मनीष साहू,निलेश अग्रवाल,लीलाधर पाल,शशि साहू,हर्षिका जैन,शिव नायक,पार्षदगण डॉ.देवनारायण तांडी गोविंद देवांगन,खालिक रिजवी,आशीष चंद्राकर, नीलम परिहार

,ललिता ठाकुर,युवराज कुंजाम,सुरुचि उमरे,रंजिता पाटिल,सावित्री दमाहे,मनोज सोनी,जितेंद्र महोबिया,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू,रामचद्र सेन,गुलाब वर्मा,सरिता चंद्राकर,मनीष कोठारी,संजय अग्रवाल,हिरौंदी चंदानिया,सरस निर्मलकर,रेशमा सोनकर,शिवेंद्र परिहार,विनोद चंद्राकर सहित अन्य पार्षद उपस्थिति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button