भिलाई
महापौर शशि सिन्हा ने दो पार्षदों के इस्तीफे को दी मंजूरी

रिसाली। रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने अपने परिषद के दो सद्स्य के इस्तीफा को मंजूर कर लिया है।



उल्लेखनीय है कि महापौर परिषद में आरंभ से महापौर शशि ने वार्ड 20 के पार्षद चन्द्रप्रकाश सिंह को राजस्व,



बाजार और वाहन विभाग व वार्ड 33 के पार्षद परमेश्वर कुमार को पुनर्वास तथा नगर नियोजन, उद्यानिकी तथा संचार विभाग की जिम्मेदारी दी थी। परिषद के दोनो सद्स्य ने शुक्रवार को परिषद की सद्स्यता त्यागते इस्तीफा सौपा था।