छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाओं की संभावना

छत्तीसगढ़ में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 2 अप्रैल के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।



मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक फैली ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है, जिसके प्रभाव से राज्य के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज़ हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।



फिलहाल गर्मी का असर जारी
हालांकि, 2 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बीते दो दिनों से रायपुर सबसे गर्म जिला बना हुआ है। रविवार को यहां तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तापमान का हाल: कहां कितना पारा चढ़ा या गिरा?
जिन जिलों में गर्मी बढ़ी:
कांकेर – 37.8°C (+1.9°C)
दंतेवाड़ा – 38.8°C (+3.4°C)
सुकमा – 38.7°C (+2.1°C)
जहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई:
सरगुजा – 34.5°C (-4.6°C)
बिलासपुर – 38.8°C (-2.2°C)
रायपुर – 40.4°C (-0.4°C)
अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
प्रदेश के सभी जिलों में आकाश साफ रहेगा।
अधिकतम तापमान 41°C तक पहुंच सकता है।
न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग ने नागरिकों को गर्मी और संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।