10 साल में 5 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने बिना तलाक लिए 10 साल में 5 लोगों से शादी की, फिर उनके जेवर और पैसे ठगे, और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उगाही करती रही। यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।



कैसे खुला लुटेरी दुल्हन का राज?
इस ठगी का खुलासा बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन की शिकायत के बाद हुआ। उसने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजली और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की कोर्ट में परिवाद दायर किया था।



डाकेश्वर ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा से शादी की थी, लेकिन वह ज्यादातर मायके में ही रहती थी। पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद उसने उसकी पृष्ठभूमि की जांच की। इसी दौरान डाकेश्वर की मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन से हुई, जिसने बताया कि 15 जनवरी 2016 को उसकी शादी भी पूजा से आर्य समाज मंदिर, संजयनगर टिकरापारा में हुई थी। पुरुषोत्तम ने शादी का प्रमाण पत्र भी दिखाया।

इसके बाद खुलासा हुआ कि पूजा ने इसी तरह 5 लोगों से शादी की थी और किसी को भी तलाक नहीं दिया।
गहने और पैसे ठगने का तरीका
शादी के बाद डाकेश्वर ने परिवार के सोने के जेवर बैंक लॉकर में सुरक्षित रख दिए थे। लेकिन पूजा ने मौका पाकर लॉकर से जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिए। इसके बाद उसने पैसों की मांग शुरू कर दी। जब डाकेश्वर ने पैसे देने से इनकार किया तो पूजा ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
इसी तरह पूजा और उसकी मां पहले शादी कर चुके पुरुषों को भी ब्लैकमेल कर उगाही करती थीं।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूजा और उसकी मां के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस गिरोह की गहरी जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले कितने और लोग इस ठगी के शिकार हो चुके हैं।