ब्रेकिंग
शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार भाजपा के स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं स्कूल परिसर की साफ सफाई कर सेवा का लि... दुर्ग के राजेन्द्र प्रसाद चौक एवं पटेल चौक में लगाया गया जिंगल सुशासन तिहार,समाधान पेटी,आज पहला दिन महापौर पहुँची शिविर में,लोगो से मुलाकात कर मांग व शिकायत समाधान... सिविल लाइन में पोषण पखवाड़ा' का भव्य आयोजन, महापौर अलका बाघमार ने दिखाई साइकिल यात्रा को हरी झंडी स्वापक औषधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभारी सचिव ने ली बैठक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़

तीन निजी मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना, छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने का आरोप

छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख निजी मेडिकल कॉलेजों पर राज्य प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने कुल तीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कॉलेजों पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों से ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल और मेस के नाम पर ज्यादा शुल्क वसूला है।

समिति ने इन कॉलेजों को एक माह के भीतर छात्रों से अधिक वसूली गई राशि 7% वार्षिक ब्याज सहित लौटाने का आदेश दिया है। निर्धारित समय सीमा में राशि न लौटाने पर इन कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की गई है।

रायपुर के बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS), और भिलाई के शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा संचालित एमबीबीएस और MDMS पाठ्यक्रमों में छात्रों से अत्यधिक राशि वसूली गई थी। समिति को प्राप्त शिकायतों में बताया गया था कि इन कॉलेजों ने छात्रों से ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल और मेस के नाम पर अधिक शुल्क लिया।

जांच में पाया गया कि शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस छात्रों से ट्रांसपोर्ट के नाम पर 2.50 लाख रुपये ले रहा था, जबकि वास्तविक शुल्क केवल 4,635 रुपये था। इसके अलावा हॉस्टल और मेस शुल्क भी अधिक वसूला जा रहा था। बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा भी छात्रों से अतिरिक्त राशि ली जा रही थी।

समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री के अनुसार, इन कॉलेजों ने फीस की निर्धारित सीमा को पार किया और छात्रों से “न लाभ-न हानि” के सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए मनमानी वसूली की। समिति ने इन कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया है और छात्रों को उनका पैसा जल्द लौटाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button