दुर्ग
सड़क हादसे में युवक की मौत, जामुल में शादी समारोह में आया था युवक

भिलाई | भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक शिव कुमार पटेल, जो खैरागढ़ का निवासी था, जामुल में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। मुख्य मार्ग पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।






पुलिस ने बताया कि घटना नंदिनी रोड पर हुई, जहां अज्ञात वाहन ने शिव कुमार को ठोकर मारी। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचित किया और उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके।
