छत्तीसगढ़
एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज

साजा से एक व्यक्ति लापता हो गया है। भवर लाल पवार, पिता स्व. केशरीमल पवार, निवासी वार्ड 08, साजा, 4 अप्रैल 2025 को सुबह 8:30 बजे बिना किसी को बताए अपने पेशन प्रो ब्लैक कलर की कार (CG 25 H 2370) लेकर कहीं चले गए हैं।



उनकी पहचान इस प्रकार है:



- पहने हुए कपड़े: चेक शर्ट, पीला रंग
- गाड़ी का विवरण: पेशन प्रो ब्लैक कलर (नंबर CG 25 H 2370)
अगर किसी सज्जन को उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें:

मोबाईल नंबर : 8269360904,
मोबाईल नंबर : 8319143411
कृपया सूचना देने में मदद करें ताकि जल्द से जल्द लापता व्यक्ति का पता चल सके।