नारी शक्ति बेन्थो उडिय़ा समाज द्वारा आयोजित श्रीश्रीश्री मां सिन्धु पाटराणी मंदिर पूजा महोत्सव को समाज के दूसरे गुट ने किया कार्यक्रम हाईजैक करने का प्रयास

भिलाई। नारी शक्ति बेन्थो उडिय़ा समाज के निरंजन बिसाई ने एक पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को बताया कि नारी शक्ति बेन्थो उडिय़ा समाज द्वारा श्री श्री श्री मां सिन्धु पाटराणी मंदिर पूजा महोत्सव जवाहर नगर केम्प 1 भिलाई में नारी शक्ति के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष चैत्र नवरात्र पूजा महोत्सव का आयोजन 29 मार्च से 6 अप्रैल तक किया गया।



वहीं 6 अप्रैल को महारक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान गत 6 अप्रैल को हमारे समाज के एक गुट ने ही प्रभावित करने और कार्यक्रम को हाईजैक करने का प्रयास करते हुए धक्का मुक्की कर मारपीट किये और अपना बेनर लगाने का प्रयास किये तो हमारे समाज की महिलाए जो ये कार्यक्रम आयोजित की थी वे थोड़ा आक्रोशित हुई और थाने गई और उनके विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो इस दौरान दूसरे गुट द्वारा भी हमारे कार्यक्रम के
विरोध में और कार्यक्रम को अपना बताते हुए हमारी नारी शक्ति विरूद्ध भी पहुंच दिखाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी।



और अपने माध्यम से मीडिया में हमारे विरूद्ध भ्रामक प्रचार करवाये,और मुझे उसे दिन भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किये इसलिए मेरी और मेरे विधायक की छवि
खराब करने के लिए इस प्रकार का कार्य दूसरे गुट द्वारा जलन से किया गया, चूंकि हमारे द्वारा आयोजित यह सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम था हमारी महिलाओं ने इस कार्यक्रम की पिछले 20-25 दिनों तक जमकर मेहनत कर तैयारी की थी,घर घर जाकर पाम्पलेट बांटी और समाज के लोगों को जोड़ा और भव्य कार्यक्रम किये, जिसमें रक्तदान शिविर भी लगाया गया,
महाभंडारा के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और समाजसेवी निरंजन जानी द्वारा दिये गये दान के सहयोग से महाभंडारा कराया जा रहा था, उसमें उनके पापा के फोटो के साथ में एक गुट के जो कि हमेशा प्रतिस्पर्धा की भावना रखकर जबरिया अपना बेनर लगाकर उस कार्यक्रम को अपना बताने का कार्यकर रहे थे, उनके द्वारा बार बार इस पूजा के कार्यक्रम में व्यवधान पैदा कर रूकावट डाला जा रहा था और उनके द्वारा समाजसेवी निरंजन जानी द्वारा दिये गये दान के सहयोग से महाभंडारा कराया जा रहा था,
उसमें उनके पापा के फोटो के साथ में अपने समिति का नाम उसमें चस्पा करने की कोशिश कर
रहे थे। हमने कहा ये बेनर हमें दो दो हम लगा देंगे लेकिने वे हमारी बात को काटते हुए धक्का मुक्की किये और हमारे साथी के व उसके बच्चे के साथ मारपीट किये और इसके साथ ही गेट में खडे होकर समाज की महिलाओं को धमकाया जा रहा था जिसका विरोध आयोजक हमारी नारी शक्ति द्वारा किया गया किया गया।
जिससे आक्रोशित होकर दूसरे गुट के सिमाद्री बिसाई, निरंजन दलाई खुर्सीपार, जगबन्धु साहू सेक्टर 4,निरंजन साहू रामनंगर द्वारा जुटिष्टि बिसाई ने अपने व अपने एक साल कुछ महिने के बेटे के साथ मारपीट करने लगे। और कार्यक्रम में रूकावट डाला गया जिसकी शिकायत हमारी नारी शक्ति ने थाने पहुंचकर की। वैशाली नगर पुलिस ने इन चारों के विरूद्ध 296, 114 (2) 3(5)
बीएनएस की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध की है।
निरंजन बिसाई ने आगे बताया कि नारी शक्ति बेन्थो उडिय़ा समाज द्वारा श्री श्री श्री मां सिन्धु
पाटराणी मंदिर पूजा महोत्सव जवाहर नगर केम्प 1 भिलाई में नारी शक्ति के तत्वावधान में ये जो कार्यक्रम कराया जा रहा था उसका यह द्वितीय वर्ष था जबकि दूसरे गुट द्वारा जो जबरिया बेनर लगाया जा रहा था उसमें प्रथम वर्ष लिखा हुआ था।
इस दौरान बिसाई ने नारी शक्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का साक्ष्य के तौर पर कई फोटोग्राफ भी दिखलाये कि हम लगातार ये दूसरे वर्ष कार्यक्रम करा रहे है। हमारे समाज की महिलाओं द्वारा श्री श्री श्री मां सिन्धु पाटराणी मंदिर पूजा महोत्सव कराया जाता है, इस साल भी हम ये धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे, इस पूजा को एक दूसरे गुट द्वारा हाईजैक करने की और रोकने की कोशिश की गई।
वे इस कार्यक्रम को लेकर दिगभ्रमित करने व श्रेय लेने की कोशिश रहे थे और समाज को शहर को दिगभ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे, समाज दिगभ्रमित न हो और लोगों को पता चले इसलिए आज हमने पत्रकारवार्ता के माध्यम से लोगों को ये बताने का प्रयास कर रहे है और लोगों को बताना चाह रहे हैं, कि हमारी नारी शक्ति बेन्थो उडिय़ा समाज द्वारा श्री श्री श्री मां सिन्धु पाटराणी मंदिर पूजा महोत्सव जवाहर नगर केम्प 1 भिलाई में नारी शक्ति के तत्वावधान में हर साल कराया जायेगा।