शादी में गए परिवार के सूने घर में चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ

दुर्ग। शादी कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया, जब उसके सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवर और नकदी चोरी कर ली। मामला गिरधारी नगर स्थित वार्ड क्रमांक 9 का है, जहां चोरी की यह घटना घटी।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महावीर गोड़, जो शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, अपने परिवार के साथ 20 अप्रैल की सुबह ग्राम तरंपोगी (जिला रायपुर) एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर में ताला बंद कर वे निकल गए थे।




21 अप्रैल की सुबह जब वे लौटे, तो देखा कि घर का सामने का दरवाजा तो सुरक्षित था, लेकिन पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था।
चोर ले उड़े ये सामान:
- एक सोने की अंगूठी
- एक जोड़ी सोने के टॉप्स
- तीन जोड़ी चांदी की पायल
- एक नग चांदी का सिक्का
- नकद राशि
महावीर गोड़ की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश में जुटी है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी जैसे आयोजनों में घर को खाली छोड़ते समय पड़ोसियों को सूचित करें और सुरक्षा उपायों का पालन करें।