ब्रेकिंग
जंगल में शिकार बना मौत का सबब, 12वीं के छात्र को लगी गोली, मौके पर मौत CG तेंदूपत्ता घोटाला: रिमांड खत्म, डीएफओ अशोक पटेल फिर कोर्ट के सामने NSS कैंप में जबरन नमाज कांड: प्रभारी पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी जेल में आत्महत्या से हड़कंप, रायपुर केंद्रीय जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की सौजन्य भेंट छत्तीसगढ़ सरकार ने शसकीय सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के लिए किया महत्वपूर्ण सुधार लू के लक्षण और इससे बचाव के उपाय बताने आयोजित होंगे जन जागरूकता कार्यक्रम सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस हेतु शिविरों का आयोजन सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण -30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश, अब सभी सरकारी काम होंगे डिजिटल
बिलासपुर

NSS कैंप में जबरन नमाज कांड: प्रभारी पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के एनएसएस कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के गंभीर मामले में अब बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने स्वयं कोनी थाना पहुंचकर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया और तत्परता दिखाते हुए एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर दिलीप झा समेत अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक विश्वविद्यालय में आयोजित एनएसएस कैंप में कुल 159 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें केवल 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे। आरोप है कि 30 मार्च को ईद के अवसर पर छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाई गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया था।

घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएसएस समन्वयक प्रो. दिलीप झा को पद से हटा दिया और उनकी जगह प्रोफेसर राजेंद्र कुमार मेहता को नया समन्वयक नियुक्त किया गया। साथ ही, 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी उनके पदों से हटाया गया था।

अब पुलिस ने भी इस मामले में सख्ती दिखाते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय परिसर में हलचल तेज हो गई है और मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button