ब्रेकिंग
हनुमान मंदिर दादर रोड के पास 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 09 जुआड़ियान गिरफ्तार निगम एमआइसी/पार्षदो ने कलेक्टर से मुलाकात कर निगम क्षेत्र शासकीय भूमि की जानकारी सहित अवैध अतिक्रमण ... चंदखुरी: भवानी राइस मिल में भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (महोदय) द्वारा आज दिनांक को यातायात पुलिस की मीटिंग लेकर जिले की यातायात व्यवस्... यातायात पुलिस दुर्ग की प्रतिदिन देर रात कार्यवाही के दौरान सिविक सेंटर में 05 मोडिफाइड वाहन एवं 02 ब... उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही, लूट के 7 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार नक्सल मोर्चे पर कड़ा एक्शन: सीएम विष्णुदेव की अगुवाई में हाईलेवल मीटिंग राजस्व विभाग समीक्षा बैठक: 50 करोड़ वसुली का लक्ष्य,महापौर ने राजस्व टीम अमले को दी अग्रिम शुभकामनाएं रिश्वतखोरी का शर्मनाक मामला: लापता बेटी की तलाश में भटक रही महिला से ASI ने ली 20 हजार की रिश्वत भिलाई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौके पर दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

हनुमान मंदिर दादर रोड के पास 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 09 जुआड़ियान गिरफ्तार

भिलाई | हनुमान मंदिर के पास दादर रोड स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का हार जीत दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआं खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) के निर्देषन एवं मार्गदर्षन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे),

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीष पाटिल (रापुसे) के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेष धुव्र थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडेय, प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर व अन्य स्टाफ के साथ शासकीय वाहन एवं प्रायवेट वाहनों में हनुमान मंदिर के पास दादर रोड के पास पहुंचे जहां जुआंड़ियान अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे,

जो पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास कियें जिसे मौके पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के घेराबंदी कर जुआं खेलते 09 लोगों को पकड़ा गया है पकड़े गये 09 आरोपियों से कुल 134753 रू. नगदी रकम व 01 स्कूटी एवं 03 मोटर सायकल,8 मोबाइल जप्त कर आरोपियों के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

अपराध क्रमांक 173/2025 धारा – छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2)
नाम आरोपीगण
1. जी रामा रेड्डी पिता स्व. जी एन राव उम्र 55 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी जोन 01, 592/एफ, चरोदा,
2. मोह. युनुस कुरैशी पिता मोह. युसुफ कुरैशी उम्र 57 वर्ष निवासी बीएमवाय चरोदा रेल्वे कालोनी जोन 02, थाना जीआरपी चरोदा,
3. फरीद अहमद पिता जमिल अहमद उम्र 39 वर्ष निवासी चरोदा बस्ती नेहरू चौक थाना पुरानी भिलाई,
4. अनिल वैद्य पिता मनीराम वैद्य उम्र 40 वर्ष निवासी जोन 01, सांई मंदिर के पास चरोदा थाना जीआरपी चरोदा,
5. भूपेन्द्र वर्मा पिता स्व. दीपक वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी चरोदा बस्ती सरस्वती चौक थाना पुरानी भिलाई
6. जी व्ही प्रसाद राव पिता जी व्ही कोंडया उम्र 46 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा थाना पुरानी भिलाई
7. प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी पिता स्व. दुधिया प्रधान उम्र 68 वर्ष निवासी राजीव नगर चरोदा जोन 02, थाना जीआरपी चरोदा
8. शंकर कुमार पिता स्व. लोतन राम उम्र 40 वर्ष निवासी जी केबिन चरोदा थाना जीआरपी चरोदा
9. बंशी पिता बीरन उम्र 51 वर्ष निवासी कुम्हारी चौक थाना कुम्हारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button