तेज रफ्तार ट्रक ने ली रेलवे सीनियर इंजीनियर की जान, इलाज के दौरान मौत

दुर्ग | दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में रेलवे के सीनियर इंजीनियर चंद्रशेखर मानिक (60 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा चरोदा के जंजगिरी मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।



कैसे हुआ हादसा?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर मानिक बीएमवाई चरोदा में रहते थे और सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अपनी बाइक से सर्विस लेन के रास्ते घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।




इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चंद्रशेखर मानिक को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला पहुंचाया गया। हालांकि इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को मरचुरी में रखवाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, क्योंकि चंद्रशेखर मानिक रेलवे विभाग में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे और समाज में अपनी सरलता के लिए जाने जाते थे।