ब्रेकिंग
प्रावीण्य सूची में शामिल बिट्टू कुशवाहा को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं,दुर्ग जिले के छात्र ने कक्षा 10व... उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हमारी सरकार जनता के लिए, विकास कार्य जनता को समर्पित - विधायक ललित ठेकेदार को सीख, गुणवत्ता पूर्वक कार्य करे - महापौर शशि - नागरिकों की मांग को पूरा करने दी आश्वासन सुशासन तिहार बना किसान ऐश्वर्य सिंह की उम्मीद की किरण दुर्ग जिला अस्पताल में सड़क दुर्घटना रिपोर्टिंग के लिए विशेष काउंटर की स्थापना 8 मई को नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं जनपद पंचायत धमधा में समाधान शिविर 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आपात कालीन स्थितियों से निपटने मॉकड्रिल की गई
छत्तीसगढ़

थाना नंदनी पुलिस द्वारा जे के लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा से निकले सीमेंट को गबन करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नंदनी नगर  | थाना नंदिनी के अपराध क्र० 089/2025 धारा 316(4), 3(5) बीएनएस के आरोपीयो सुपर वाईजर किशोर कुमार कौशल एवं महेश कुमार यादव एवं अन्य द्वारा प्रार्थी के जैन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ईमरान पारिक के किराये की वाहन का चालक जय प्रकाश यादव ट्रक क्रमांक CG06GQ7201 में 35 MI 700 बैग सीमेंट को वर्धा वेयर हाउस महाराष्ट्र के लिये व बुसरा मोकाती के किराये का वाहन चालक जागीर अली द्वारा ट्रक क्रमांक CG15DC7860 में 30 Mt 600 बैग सीमेंट को कापसी वेयर हाउस महाराष्ट्र के लिये कुल कीमत 5,85,000 रूपये को जे के लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा से निकले थे|

जो उक्त ट्रको को जहां पहुंचना था वहां नही पहुंचाकर बेईमानी कर दुर्विनियोग कर बेच दिये है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाईजर किशोर कुमार कौशल को उसके सकुनत में घेराबंदी कर पकडा गया है, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया।

आरोपी के निशादेही पर अलग अलग स्थानो से 1300 बैग सीमेंट कीमती 5,85,000 रूपये बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्‌तार कर न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों कि लगातार पता साजी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी किशोर कुमार कौशल उम्र 29 साल निवासी नंदनी नगर जिला दुर्ग (छ०ग०)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button