ब्रेकिंग
जलगृह विभाग सलाहकार समिति की हुई बैठक,पानी बचाने मुहिम चलाने का हुआ निर्णय प्रभारी लीना दिनेश देवांग... विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन में लिया संतों का आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्... वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद आशीष चंद्राकर द्वारा निशुल्क कंप्यूटर एवं ब्यूटी अकादमी कक्षाओं का संचाल... कर्मचारी नगर बुद्ध विहार में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 5 महीने की गर्भवती प्रेमिका को जबरन अबॉर्शन की गोली खिलाई, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में मौत, आरोपी प्... स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ — संचालिका सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आपत्तिजनक साम... चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा : 9 वारदातों में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की सोने की चैन व वाहन बर... सुविधि इस्पात रसमड़ा में स्पंज आयरन का आपराधिक दुर्विनियोग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 70 पौवा देशी मदिरा एवं मोटरसायकल जब्त थाना वैशाली नगर, खुर्सीपार एवं भिलाई क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदातों का पर्दाफाश 9 अपराधों में ...
छत्तीसगढ़

अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 70 पौवा देशी मदिरा एवं मोटरसायकल जब्त

भिलाई | 11 मई 2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीटी 5837 में अवैध रूप से एक आसमानी रंग के प्लास्टिक बोरी में शराब भरा हुआ को मोटर सायकल के सामने रखकर दादर से नंदौरी की ओर जा रहा है ।

सूचना पर दादर रोड जय स्तंभ चौक के पास रोड किनारे उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम दानिक वर्मा बताया तथा बोरी में शराब होना बताने पर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से 70 पौवा मदिरा  प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरा हुआ |

कुल 12.600 बल्क लीटर शराब कीमती 7000 रूपये एवं मो.सा. पल्सर कमांक सीजी 07 सीटी 5837 पुरानी कीमती 75000/- जुमला 82000 रू जप्त  किया गया।

आरोपी दानिक वर्मा को थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक- 198/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी पुरानी भिलाई एवं स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :- दानिक वर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button