रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से सुशासन तिहार के दौरे पर हुए रवाना

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से सुशासन तिहार के दौरे के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम भी शामिल हैं।





सुशासन तिहार के तहत राज्य में सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आम जनता से संवाद भी करेंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।



