Durg Triple Murder : अपराधियों को घटनास्थल पर लेकर गई पुलिस क्राइम रिक्रिएशन कर गुत्थी सुलझाने की कोशिश, 15 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश उत्सव के दौरान ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पूरे इलाके में खुद गश्त करने के निर्देश दिए हैं।



मामला नंदिनी खुंदनी गांव का है, जहां शनिवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 3 भाइयों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध लोगों की पूछताछ कर तलाशी भी ली जा रही है।
मृतकों की पहचान राजेश यादव (25), करण यादव (22) और वासु यादव (19) के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई थे और गांव के रहने वाले थे। राजेश बोरिया गांव में मजदूरी करता था। उसकी 9 महीने की बेटी है। वहीं करण JCB चलाता था, जबकि वासु माइंस में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शराब के नशे में धुत होकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।