ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
रायपुर

नारायणा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सामने,मां के वियोग में बिलख रहा बेटा, डाक्टरों की लापरवाही हुई महिला की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल में से एक NHMMI नारायणा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पर युवक ने गंभीर आरोप लगाए है। मां के वियोग में बिलख रहा ये बेटा बार-बार बोल रहा था। मेरी मां तड़प-तड़प कर मर गयी…जो-जो बोला हास्पीटल वालों ने वो सब किया, पैसे मांगे पैसे दिये…लेकिन फिर भी मेरी मां नहीं बची..ये अस्पताल नहीं हत्यारा है।

आरोप है कि 10 दिन से एनएच एमएमआई नारायणा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एक महिला भर्ती थी। 10 दिन में अस्पताल ने मरीजों के परिजनों से 10 लाख रुपये से ज्यादा ले लिये। जब महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, तो परिजनों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने को कहा। लेकिन एयर एंबुलेंस में ना तो डाक्टर थे और ना ही आक्सीजन, लिहाजा मरीज की तड़प तड़पकर मौत हो गयी।

महिला के बेटे ओम खेमानी का अस्पताल के बाहर रोते हुए एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 2 सितंबर को उसकी मां को एनएचएमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में एडमिट कराया था। इस दौरान 10 लाख से ज्यादा पेमेंट किया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों से 6 लाख जमा कराये और मरीज को हैदराबाद ले जाने को कहा। एमएमआई अस्पताल में ही मौजूद रेड एयर एंबुलेंस के कार्यालय की तरफ से एयर एंबुलेंस बुक किया गया।

लेकिन एंयर एंबुलेंस में ना तो मरीज की देखभाल के लिए कोई डाक्टर थे और ना ही आक्सीजन मशीन काम कर रही थी। आक्सीजन के बिना मरीज की तबीयत बिगड़ गयी। महिला मरीज तड़पने लगी, तो परिजनों ने आक्सीजन मास्क लगाने को कहा, लेकिन एंबुलेंस में मौजूद लोगों ने कहा कि ऊंचाई होने की वजह से आक्सीजन की दिक्कत हो रही है, थोड़ी देर में स्टेबल हो जायेगा। टेक आफ के बाद करीब 15 मिनट तक आसमान में मंडराने के बाद एयर एंबुलेंस हैदराबाद के बजाय वापस रायपुर में लैंड करा दिया गया।

परिजनों ने जब इसका कारण पूछा, तो उचित कारण भी नहीं बताया गया, जब एयरपोर्ट से महिला को वापस अस्पताल लाया जा रहा था, तो उसी दौरान महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि अस्पताल को इलाज के लिए 8 लाख रुपये और एयर एंबुलेंस के लिए 6.11 लाख रुपये लिये। 14 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने के बावजूद मरीज नहीं बच सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button