ATM उगलने लगा नोट, 500 रुपए से 2000 रुपए निकनले के लिए लोगों की मची होड़

भिलाई । देर शाम नोट उगलने वाले वाले एटीएम ने शहरभर में हड़कंप मचा दिया. दरअसल शाम को स्थानीय लोग एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे. लोगों ने पैसा निकालने के लिए 500 रुपए डाला, लेकिन पैसे 5-5 सौ रुपए के रुपए में 2 हजार रुपए के नोट निकले पड़े. ये देखकर लोग हक्का बक्का रह गए. फिर क्या था. 500 रुपए से 2000 रुपए निकनले के लिए लोगों को होड़ मच गई.



एटीएम के सामने नोट बंदी जैसी लाइन लगता देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ऐसे में यह बात पूरे शहर में फैल गई. कुछ लोग कौतूहाल को जानने पहुंचे तो कुछ लोग पैसे निकालने की जुगत में पहुंचे. लगातारा बड़ती भीड़ की वजह से पूरे माजेर के की कहानी सुपेला पुलिस तक पहुचं गई. सो बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम तक पुलिस वाले भी पहुंच गए. उन्होंने तो कारनाम देखा वह भी दंग रह गए. लेकिन वो तो जिम्मेदारी से बंधे थे, सो उन्होंने संबंधित बैंक का नंबर खोजकर तत्काल मैनेजर तक कहानी सुनाई.



पहले तो उन्हें भी समझ नहीं आया लेकिन मौके पर पहुंचकर 500 के बदले 2000 रुपए मिलने पर दंग रह गए. इस तत्काल एजेंसी को बुलाकर एटीएम को सील करा दिया. अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में कोई खामी आ गई, जिसकी वजह से एक सिंगल नोट निकलाने पर चार नोट निकलने लगे. लेकिन इस बीच जिन्होंने पैसे निकाले उनके लिए तो दिवाली बन गई. लेकिन बैंक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. जिन्होंने अधिक पैसे लिए उनसे रिकवरी की जाएगी.
