ऑनलाइन बदमाशी: आपत्तिजनक फोटो भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक महिला के मोबाइल पर अश्लील गाली गलौज देने और आपत्तिजनक फोटो अपलोड करके उसकी छवि को खराब करने का प्रयास किया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल में दाखिला दिया गया है| पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि 16 सितंबर को प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों द्वारा उसके मोबाइल फोन के माध्यम से उसे गाली गलौज व आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर रहे हैं।



शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। साइबर सेल की मदद से दोनों ही आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया गया इसके बाद टीम आरोपी बृजेश पाठक निवासी थाना पांडाताराई जिला कवर्धा एवं आरोपिया प्रियंका पाल निवासी अतरिया बाजार जिला व थाना खैरागढ़ को पकड़ने भेजी गई थी। टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में पद्मनाभपुर थाना थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव, ए एस आई मीरा वर्मा, प्रधान आरक्षक रोहित करमाकर, पुष्पा तिवारी, आरक्षक ऋतुराज राजपूत, सुमन वैष्णव, आरक्षक प्यारेलाल साहू, उमा डाली, अन्नपूर्णा गोस्वामी की उल्लेखनीय भूमिका रही।


