पोल्ट्री फार्म में बन रहा था मंदिर के लिए प्रसाद, छापेमारी में खुलासा

डोंगरगढ़| तिरूपति बालाजी मंदिर में मिलावटी घी के मुद्दे के बाद, छत्तीसगढ़ में मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की क्वालिटी की जांच तेज हो गई है। खाद्य विभाग ने डोंगरगढ़ के ग्राम राका में स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा, जहां ‘श्री प्रसाद’ नाम से इलायची दाने का उत्पादन किया जा रहा था।



जहां खाद्य विभाग ने छापा मारा है वहां मुर्गी पालन भी होता है और ये डोंगरगढ़ के ग्राम राका में स्थित है. यहां से खाद्य विभाग की टीम ने इलायची दाना के सैंपल लिए है. प्रारंभिक पूछताछ में खाद्य विभाग के अधिकारियों को इलायची दाना निर्माण से जुड़ी कोई भी अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले है. यहां निर्माण होने वाली प्रसाद की सप्लाई डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को होती है.



फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का दावा है कि पोल्ट्री फार्म उसी परिसर में है, लेकिन वहां काम करने वाले मजदूर अलग है. हालांकि ये पुलिस और खाद्य विभाग के लिए जांच का विषय है कि माता को चढ़ाए जाने वाली प्रसाद पोल्ट्री मजहर खान नाम के व्यापारी के यहां नाम बदलकर ‘श्री प्रसाद’ के नाम से कैसे बन रही है.
