माँ कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टेंक में शारदीय क्वांर नवरात्रि महापर्व की तैयारी सुरु

रिसाली। माँ कल्याणी शीतला मन्दिर समिति मरोदा टेंक रिसाली के तत्वावधान में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शारदीय क्वांर नवरात्रि महापर्व का भब्य आयोजन किया गया है।जिसकी तैयारी सुरु हो गई है।मन्दीर में रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है।साथ ही साफ सफाई वचार दिशाओं में गेट निर्माण किया जा रहा है।मन्दिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ववलन हेतु 751 रुपये की राशि निर्धारित् की गई है। नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा 3 अक्टूबर को ज्योति कलश प्रज्जवलन प्रातः 11.30 बजे से होगा।8 अक्टूबर को पंचमी



पर बाना परधौनी एवं माता श्रृंगार प्रातः 11 बजे होगा। रात्रि 9 बजे से लहर गंगा छ.ग. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी 11 अक्टूबर को अष्टमी पर महाअष्टमी हवन पूजन, कुंवारी कन्या भोज व महाभोग का वितरण दोपहर 1 बजे से होगा। रात्रि 9 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम “तिहार” ग्राम-छाती धमतरी की रंगारंग प्रस्तुति होंगी। 12 अक्टूबर को नवमी के दिन सुबह 9 बजे ज्योति कलश शोभायात्रा एवं जवांरा बिसर्जन का कार्यक्रम कल्याण सागर तालाब में किया जायेगा|


