दुर्ग
धमधा नाका बाइपास पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 30 फीट नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत, दो घायल

दुर्ग । धमधा नाका बाइपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के अनुसार, केरला पासिंग ट्रक फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गया, जिससे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।



दो अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक की बॉडी कटर से काटकर मृतक को बाहर निकाला गया।



बताया जा रहा है कि ट्रक रायपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। ट्रैफिक एवं पीडब्यूडी के कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं।
