देसी डे पर गरबा की धूम: गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने दिखाया जलवा

दुर्ग | शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग में नवरात्रि पर्व के विशेष अवसर पर नृत्य विभाग द्वारा गरबा स्पर्धा का शानदार आयोजन किया गया।



नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष गरबा स्पर्धा का आयोजन 2017 से निरंतर किया जा रहा है।



जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है। विजेता समूहों को रनिंग ट्रॉफी के साथ पुरस्कार भी दिए जाते हैं।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति, परम्परा को सहेजना और युवा पीढ़ी को परिचित कराना ऐसे आयोजन उसे सार्थक बनाते हैं।
उन्होंने छात्राओं की बड़ी संख्या में सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनात्मक कला के विकास से व्यक्तित्व के विकास का उद्देश्य पूर्ण होता है।
वही इस अवसर पर दर्शक दीर्घा में बैठी अन्य छात्राओ का उत्साह भी नजर आया जहा मंच में थिरकते ग्रुप को देख ये भी झूमते नजर आए आप देख सकते है किस तरह कॉलेज में छात्राओ की भीड़ नजर आ रही है इस दौरान सभी ने आज के इस आयोजन का भरपूर आनद उठाया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा ठाकुर एवं गुनगुन राऊत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकण एवं छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।