गर्ल्स कॉलेज ने बनाया रिकॉर्ड: सेक्टर स्तरीय महिला बास्केट बॉल में लगातार जीत

दुर्ग | शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग का सेमी फाईनल मैच शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के साथ हुआ जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने 75-03 से एक तरफा परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया।



इस दौरान महाविद्यालय की रितिका निषाद, डी. कीर्ति, ज्योति प्रजापति, डी. अनुषा, डी. अश्वनी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।



फाईनल मैच में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने सुराना महाविद्यालय दुर्ग को 68-33 से 35 अंको के बड़े अन्तर से परास्त कर लगातार पन्द्रह वर्ष से विजेता बने रहने गौरव प्राप्त किया। रूंगटा महाविद्यालय द्वारा विजेता ट्राफी एवं मेडल प्रदान किया गया।
इस प्रकार महाविद्यालय की टीम में कीर्ति, डी.अश्वनी, अर्चना निषाद, जन्नत अली, रितिका निषाद (कप्तान), ज्योति प्रजापति, डी.अनुषा, डी.हीना कौसर, ए.अर्चना एवं टीम मैनेजर डॉ. ऋतु दुबे थी।
वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.सी. अग्रवाल, क्रीड़ा समिति के संयोजिका डॉ. सुषमा यादव, डॉ. लता मेश्राम, ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी।