संघ ने विजयादसमी पर किया शास्त्र पूजन

खुर्सीपार | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी का त्यौहार पूरे देश भर में धूमधाम से बनाया गया इसी कड़ी में खुर्सीपार के भामाशाह उपनगर में वार्ड 46 से वार्ड 48 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गा मंदिर तक पथ संचालन किया गया तत्पश्चात स्कूल परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर दुर्ग जिला सेवा प्रमुख तोरण सिन्हा उपस्तिथ हुए उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रीति नीति स्वागत करते हुए|



विजयदशमी की बधाइयां देते हुए हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया वही बस्ती प्रमुख पवन कुमार कौशिक ने भी सभा में प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया एवं संगठन का मूल मंत्र संघ ने ही सिखाया है इस पर रोशनी डालते हुए कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा से अवगत कराया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा से विजयदशमी को शौर्य और पराक्रम का प्रतीक मानकर इसका उत्सव मनाते हैं इस दौरान पूरे देश भर में सभी शाखाओ के लोग पथ संचलन एवं संघ के ध्वज तले शास्त्रों की पूजा भी करते हैं साथ ही आम जनमानस को संदेश देते हैं कि अब सर्व हिंदू समाज को संगठित होकर रहने की जरूरत है ताकि कोई अन्य शक्तियों भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनने से ना रोक पाए


