छत्तीसगढ़
प्रेमिका की हत्या कर भागा प्रेमी, पुलिस ने तत्काल पकड़ा

बिलासपुर | बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 17 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 9:00 बजे कुंदरू पारा चांटीडीह क्षेत्र में हुई। आरोपी सागर साहू अपनी प्रेमिका प्रियंका देवांगन से मिलने गया था, जो पिछले एक महीने से उससे बातचीत बंद कर चुकी थी।



गुस्से में आकर सागर ने प्रियंका के घर के अंदर ही उसकी जान ले ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


