भिलाई में चाकूबाजी की घटना: आरोपी गिरफ्तार

भिलाई | पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के नेतृत्व में थाना पुरानी भिलाई में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।



18.10.2024 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, विश्वबैंक कालोनी भिलाई 03 में एक व्यक्ति को लोहे के धारदार चापड़ के साथ पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मोन्टू गिरी गोस्वामी (पिता: दशरथ, उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक लोहे का चापड़ बरामद हुआ, जिसका वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।



आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशीयल रिमांड पर भेजा गया है।

थाना पुरानी भिलाई ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई असामाजिक तत्व या संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्ति नजर आएं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
अप.क्र.- 429/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
आरोपी: मोन्टू गिरी गोस्वामी, पिता: दशरथ, उम्र: 20 वर्ष, निवासी: विश्वबैंक कालोनी भिलाई 03