रायपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी गाड़ी में लगी आग, जांच जारी

रायपुर । राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक खड़ी गाड़ी में शनिवार को अचानक आग लग गई।



आग लगते ही मौके पर अफ रा-तफ री मच गई। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।



फिलहाल आग लगने का कारण पता नही चल पाया है। वहीं इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कई खराब वाहन पड़े हुए हैं,

जो असामाजिक तत्वों के नशाखोरी के अड्डे बन चुके हैं। ऐसे में कार में लगी आग के पीछे असामाजिक तत्वों के होने की भी आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।