ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
दुर्ग

सुपेला में मामूली झगड़े के निपटारे के बहाने हत्या, पुलिस ने की कार्रवाई

सुपेला | दिनांक 2/11/2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदार सुपेला में एक व्यक्ति को चाकू से मार दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब पता पता चला कि गौतम नगर सुपेला का रहने वाला धीरज महानंद उर्फ टकला को चाकू मारा गया है जिसे शासकीय अस्पताल सुपेला ले गये है। पता चला कि राहुल उर्फ राहुल, अंकुश एवं अन्य के द्वारा धीरज महानंद की हत्या कारित किया है। मृतक की पत्नी मती शारदा महानंद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक   जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम आरोपियों की पता तलाश में लग गई। आस-पास के क्षेत्र, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, उनके रिश्तेदारो व रोज उठने बैठने वाली जगहों पर पता तलाश किया जा रहा था। आस-पास में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को भी खंगालने के बाद पता चला कि आरोपी राहुल उर्फ राहुल, अंकुश एवं अन्य को कुम्हारी से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी राहुल एवं रोशन यादव व एक नाबालिक बालक से पूछताछ करने बताया किया धीरज महानंद का भतीजा का दिनांक 02.11.2024 को झगड़ा गया हो गया था सुलह करने के लिए धीरज महानंद को लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान के पास बुलाये जहां समझाने लगे इसी बीच विवाद बढ गया है लडाई झगड़ा शुरू हो गया तब धीरज महानंद वहां से भागने लगा तब तीनो मिलकर हाथ मुक्के व धारदार चाकू से धीरज महानंद के छाती एवं पीट में वार कर हत्या कारित किये है। घटना में प्रयुक्त चाकू को छुपाया था जिसे पुलिस को जप्त कराया। आरोपी राहुल उर्फ राहुला एवं रोशन यादव को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं निरीक्षक तापेश्वर नेताम(एसीसीयू), सउनि राजेश सिंह, सउनि पूर्ण बहादूर(एसीसीयू), आर. पन्ने लाल, शहबाज, अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, संतोष गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, अजय गहलोत, रिंकु सोनी, गुनीत निर्मलकर(एसीसीयू), सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, राजू राणा संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा है।

क्र. अपराध क्रमांक

1 1179/2024

धारा 103(1), 3(5), 238, 249 बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट

आरोपिया का नाम :-

(1) राहुल सिंह उर्फ राहुला पिता किशुन सिंह उम्र 24 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला मधुरम ज्वेलर्स के पास सुपेला,

(2) रोशन यादव पिता श्याम बिहारी उम्र 29 साल निवासी राजीव नगर पारस काॅपरेटिव के पास सुपेला

(3) एक विधि से संघर्षरत बालक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button