ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
दुर्ग

दिनदहाड़े हो रहे अपराध, मोहन नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक

दुर्ग। पुलिस की लापरवाही, निष्क्रियता का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार हत्या, चाकू बाजी, चोरी आदि की बढ़ती जा रही घटनाओं को लेकर लोगों में डर व्याप्त हो गया है। अपराधियों पर से पुलिस का डर लगभग समाप्त हो गया है। इसी का परिणाम है कि लगातार घटनाएं घट रही है और पुलिस की निष्क्रियता बनी हुई है। पुलिस के विरुद्ध न्याय की मांग को लेकर लोग धरना दे चुके हैं। वार्ड के रहवासियों का अब पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है। लोगों ने निर्णय लिया है कि अब क्षेत्र में बढ़ते नशे पर नियंत्रण करने के लिए स्वयं आरोपियों के विरुद्ध लाठी उठाएंगे और टीम बनाकर आरोपियों को दंडित करेंगे इसके बाद ही पुलिस को सौंपेंगे।

मोहन नगर थाना क्षेत्र की पुलिस हर मामले में फेल होती नजर आ रही है। हत्या, चोरी के कई मामले अब तक अनसुलझे हैं। मोहन नगर क्षेत्र में नशे का व्यापार तेजी से फैल रहा है। लोगों ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी रहती है परंतु क्या कारण है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्र में युवा नशे का आदी बनता जा रहा है और अपराध की ओर कदम रख रहा है। नशे के कारण ही क्षेत्र में लगातार बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पेट्रोलिंग पार्टी भी फेल होती जा रही है।

कुछ दिन पूर्व ही शांति नगर क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई थी। उसके आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम हो रही है। लोगों ने बताया कि खुलेआम नशे का कारोबार क्षेत्र में हो रहा है और पुलिस आंख बंद कर पड़ी हुई है। नशे के कारण क्षेत्र के युवा अपराध की ओर तेजी से कदम रख रहे हैं इससे लोगों में चिंता व्याप्त हो गई है।

शांति नगर कातुल बोर्ड के निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विनोद सेन ने कहा कि पुलिस की ढिलाई आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है। पुलिस के कारण शांति नगर अब अशांति नगर बनता जा रहा है।अब हम स्वयं क्षेत्र के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के उद्देश्य से महिला एवं पुरुषों की 20-20 लोगों की टीम बनाएंगे। हाथ में लाठी लेकर नशा का कारोबार करने वाले एवं नशा करने वाले युवाओं के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। जो भी नशा करते पाया जाएगा उसे पर 5000 रुपए का दंड लगाया जाएगा इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा।

मोहन नगर थाना क्षेत्र में लगातार चाकू बाजी की घटना हो रही है। पिछले दो दिन के भीतर तीन जगह चाकू बाजी की घटना हो चुकी है। शांति नगर कातुल बोर्ड, शंकर नगर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। पुलिस को जानकारी रहने के बावजूद भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर किसी तरह की सख्ती नहीं की जा रही है, इससे कई संदेहों को जन्म दिया जा रहा है।

दिवाली के एक दिन पूर्व ही हो चुकी है हत्या की घटना

पड़ोसी से विवाद होने पर दो भाइयों ने अपनी माता के साथ मिलकर टंगिया से वार कर पड़ोसी की हत्या कर दी थी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है, परंतु घटना के बाद लापरवाही का नतीजा है कि चाकू बाजी की घटना व प्राण घातक हमले लगातार हो रहे हैं। पिछले दिनों आदर्श नगर निवासी त्रिलोक सेन पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया और उसके बाद वे फरार हो गए। कातुल बोर्ड निवासी वासु यादव को सातवीं बटालियन के पास अज्ञातियों को ने चाकू से वार कर दिया, इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। शंकर नगर निवासी निखिल अग्रवाल खाना खाने के बाद टहलने के लिए चौक के पास आया था। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसे पर चाकुओं से वार कर प्राण घातक हमला किया। उसे तुरंत गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है।

हत्या के आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई

कुछ दिनों पूर्व शांति नगर में परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू 23 वर्ष की चाकू मारकर आरोपी ने हत्या कर दी गयी थी। इस हमले में मृतक का एक साथी जितेंद्र सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। परमेश्वर निर्मलकर की हत्या से दो दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद से आरोपी विकास छत्री उर्फ पिंटू निवासी शांति नगर फरार है। आरोपी विकास छत्री नशे का आदी और आदतन अपराधी था ।आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। घटना के बाद भी लोगों ने पुलिस थाना में धरना प्रदर्शन किया था। उस समय पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश देते हुए आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद ही आक्रोशित लोग शांत हुए थे। लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

पार्षद ने लोगों को किया नशे के विरुद्ध जागरूक

उप नेता प्रतिपक्ष नगर निगम तथा वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार, युवाओं द्वारा नशा करने की लत को लेकर एक अभियान चलाया है। देवनारायण चंद्राकर ने कहा कि नशे के खिलाफ अब जनता को ही जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुषों को जागरुक करते हुए कहा कि पुलिस नशे पर नियंत्रण करने में सक्षम नहीं हो पा रही है। नई जनरेशन को सही राह पर लाने के लिए स्वयं कदम उठाना होगा। इसको लेकर 20-20 लोगों की टीम बनाई जाएगी जो नशे के कारोबार करने वाले एवं नशा करने वालों पर नजर रखेगी। इससे अपराध पर अंकुश लगेगा। क्योंकि पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है। वार्डों में नशा खुले आम दिख रहा है नशे की गोलियां, सिरप, सोल्यूशन सहित कई नशे के समान खुलेआम बिक रहे हैं और युवा उसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। अब जनता स्वयं न्याय पाने नया कदम उठाएगी।

क्षेत्र में बढ़ गई चोरियां

मोहन नगर थाना क्षेत्र में कई घरों के ताले तोड़कर चोरी के मामले सामने आए हैं। कुछ ही मामलों को छोड़कर बाकी मामलों में पुलिस के हाथ खाली है। कुछ दिनों पूर्व वैष्णो माता दर्शन के लिए जम्मू कश्मीर गए दो परिवार के सुने आवास का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। हरी नगर वार्ड 59 में दो घरों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम आदि की चोरी की गई थी। शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इसी तरह मोटरसाइकिल चोरी के भी कई मामले दर्ज किए गए हैं परंतु आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बने हुए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button