सब्जी व्यापारी की दुकान में 60 हजार रुपए की चोरी

दुर्ग| मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 हजार रुपए नगदी पार हुई, सब्जी बेचने का काम करने वाले प्रार्थी के पास से सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान अज्ञात आरोपी ने 60000 रुपए की रकम पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 304(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।



पुलिस ने बताया कि ग्राम मर्रा निवासी थान सिंह पटेल सब्जी बेचने का काम करता है। 16 नवंबर की सुबह 6:00 बजे वह अपनी वाहन ऑटो क्रमांक CG07BD4762 से धमधा नाका दुर्ग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने एवं थोक सब्जी व्यापारियों की उधारी रकम देने के लिए 60000 रुपए अपने पेंट की जेब में रखा हुआ था।



7:00 बजे वह सब्जी व्यापारी हनी से सब्जी खरीद कर ऑटो में लोड करने के बाद जब व्यापारी को पैसा देने के लिए जेब में हाथ डाला तो देखा उसके जेब से नगदी रुपए गायब थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सब्जी खरीदने के दौरान उसकी जेब से रकम की चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
