दुर्ग
दुर्ग जिला ग्रामीण के 5 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन

दुर्ग। जिला दूर्ग में संचालित खेलों इंडिया लघु केंद्र मर्रा पाटन से जूनियर वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग से कु.गणेश्वरी सपहा, कु. जिज्ञासा यादव, कु.



ऐश्वर्या यादव, कु.जानवी नेताम एवं खुमान साहू का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।



जिसे राज्य कबड्डी संघ द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 को जिला कवर्धा में आयोजित प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।

उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले का दल आज गुरुवार को कवर्धा के लिए प्रस्थान किया हैं।
पूरे दल का प्रशिक्षक भरतलाल ताम्रकार एवं संतोष कुमार यादव पी.टी. आई मर्रा के द्वारा विदाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।