तबीयत की परेशानी में युवती ने कर ली आत्महत्या

दुर्ग। तबीयत से परेशान एक युवती ने अपने घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली ।मौके पर पहुंची पद्मनाभपुर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है। शनिवार को पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जाएगा।





पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे रायपुर नाका चर्च के पास निवासी रीना टांडी 25 वर्ष पिता हरी बंधु टांडी अपने कमरे में थी। उसके पिता काम पर चले गए थे।




घर में रीना की बड़ी बहन और छोटी बहन थी। सभी अपने कमरे में थे। इसी दौरान रीना ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और जान दे दी।
जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकली तब बहनों ने उसके कमरे में देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी।
परिवार वालों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक रीना की तबीयत खराब रहती थी जिसको लेकर वह परेशान रहती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।