दुर्ग
जामुल में चोरी की बड़ी वारदात: फैक्ट्री और चार दुकानों को बनाया निशाना

भिलाई । भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत एक फैक्ट्री और चार दुकानों में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।





आरोपियों ने फैक्ट्री से 19 लोहे की स्क्रैप प्लेट चोरी की, जबकि हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी चौक में मोबाइल रिपेयरिंग दुकान, सन मैरिज पैलेस के पास डेली नीड्स दुकान, कैलाश नगर और कुरुद में मिल्क पार्लर में भी चोरी की गई।




पुलिस ने शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रामनगर निवासी रवि सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है,
जिसमें उन्होंने बताया है कि वह एसीसी चौक जामुल के पास दुसिया इस्पात कंपनी में सुपरवाइजर हैं और सोमवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे तो देखा कि फैक्ट्री के अंदर रखे लोहे के स्क्रैप 19 नग लोहे के प्लेट के टुकड़े गायब थे।