ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
रायपुर

ग्रीन कॉरिडोर से 38 मिनट में रायपुर पहुंची एम्बुलेंस, सटीक यातायात व्यवस्था की सराहना

भिलाई / रायपुर: आज, 19 दिसंबर 2024 को सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर के लिए एक 68 वर्षीय मरीज को एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। मरीज, आमेश कुमार, जिनका इलाज भिलाई में चल रहा था, उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था|

जिससे उन्हें रायपुर के रामकृष्ण हास्पिटल रेफर किया गया। इस दौरान, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जितेन्द्र शुक्ला,

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के निर्देशों पर और सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किया।

ग्रीन कॉरिडोर का समुचित संचालन

सटीक यातायात व्यवस्था और हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से एम्बुलेंस को महज 38 मिनट में सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर तक पहुँचाया गया।

इस दौरान हाईवे पेट्रोलिंग-02 द्वारा पायलटिंग की गई, और चौक/चौराहों पर यातायात अधिकारियों ने मोर्चा संभाला ताकि रास्ते में कोई भी रुकावट न आए।

नागपुर से सत्य साईं हॉस्पिटल के लिए ग्रीन कॉरिडोर

इसी तरह, पिछले रात 18 दिसंबर 2024, नागपुर से एक 3 वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए नया रायपुर सत्य साईं हॉस्पिटल भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा रात के 1:30 बजे अंजोरा बाईपास से पायलटिंग करते हुए एम्बुलेंस को कुम्हारी टोल प्लाजा तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button