ब्रेकिंग
8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत,आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार दुर्ग में भव्य कर्मा जयंती एवं समाज रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और व... भाजपा चंडी शीतला मंडल में स्थापना दिवस के अवसर पर वार्ड 03 नया तालाब मठपारा मे स्थित बाबा साहब डॉ भी... कलेक्टरेट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया पुष्पांजलि अर्पित नल आज सोमवार सुबह भी नहीं खुल पाएगा,शाम रात्रि तक ही खुलेंगे नल... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण सम... भिलाई हादसा: ट्रक के पहिए में फंसा युवक, पैर की हड्डियां चकनाचूर राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन
दुर्ग

दुर्ग: पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित महापौर के लिए स्वर्गीय हेमचंद यादव की धर्मपत्नी लीला यादव का नाम चर्चा में

दुर्ग  | दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नवागढ़ से लेकर डौंडीलोहारा तक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य और संगठन को खड़े करने का कार्य स्व० माननीय  हेमचंद यादव जी ने किया।

पूर्व मध्यप्रदेश में जब भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता नहीं था तब वे मंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य किये जिनके कारण छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को लाने का श्रेय स्व० यादव को जाता है फिर जिला अध्यक्ष बनने के बाद इन्होने जिले मे भाजपा को एक संगठन के रूप में खड़ा किया।

वे दुर्ग जिले में एक मात्र सरल, सहज ईमानदार नेता थे। उसी समय दुर्ग विधानसभा से उनको मौका दिया गया और वे उस समय के वोरा परिवार को लगातार 03 बार हराते रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने जनमान्य नेता हैं उनके निधन के बाद से उनके परिवार मे किसी को भी 2018 से 2024 तक कोई मौका नहीं दिया गया है।

पार्टी को गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए जो कि इस बार महापौर पद के लिए अन्य पिछडा वर्ग महिला घोषित हुआ है यह अवसर स्व० माननीय  हेमचंद यादव जी एवं पत्नी  लीला यादव को इस चुनाव मे मौका दिया जा सकता है, और वह इस पद पर भाजपा के विश्वास को बनाए रखते हुए जरूर जीत हासिल करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button