ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
दुर्ग

कांग्रेस को झटका: भूपेश बघेल-अरुण बोरा की करीबी रामकली यादव करेंगी भाजपा में प्रवेश

दुर्ग: कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। दुर्ग की राजनीति में चर्चित नाम और कद्दावर नेता रामकली यादव जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रही हैं।

रामकली यादव, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण बोरा की करीबी मानी जाती हैं, ने कांग्रेस से अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अब रामकली यादव ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी करेगी , लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि रामकली यादव का जनाधार और सक्रिय राजनीति में उनकी भूमिका के बावजूद कांग्रेस द्वारा नजरअंदाज किया जाना, पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है।

दुर्ग नगर निगम में महापौर पद पर कांग्रेस की सत्ता है और रामकली यादव ने उसमें भी अपनी सक्रियता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन टिकट न मिलने की वजह से अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है।

सूत्रों के अनुसार, रामकली यादव के भाजपा में जाने से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी उनके साथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। यह कदम दुर्ग में कांग्रेस की स्थिति को कमजोर कर सकता है और आगामी महापौर चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

रामकली यादव का भाजपा में प्रवेश कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। दुर्ग में कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती दिख रही है, और पार्टी को आने वाले समय में इस फैसले का खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button