ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
भिलाई

बियर बॉटल से सिर पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। बियर बॉटल से सिर पर मार युवक को गंभीर रूप से घायल करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वैशाली नगर पुलिस के अनुसार घायल को अगर समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो मौत निश्चित थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को  दिनांक 14.01.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि बघवा मंदिर रोड आशापुरम के सामने रामनगर में तेज सिंग के साथ मारपीट की घटना हुई। घायल को जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के लिए भर्ती किया गया।

जिला अस्पताल दुर्ग जाकर आहत तेज सिंह का बयान लेने पर उसने बताया कि सफेद जायलो कार सी.जी. 22-5267 में सवार तीन अज्ञाज व्यक्ति के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-16/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5),अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में प्रार्थी, गवाहो एवं डॉ0 के क्युरी रिपोर्ट में प्रार्थी को समय पर ईलाज नही मिलता तो अवश्य ही प्रार्थी की मृत्यु होना संभव होना लेख करने से प्रकरण में धारा 109 बी.एन.एस जोड़ी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी द्वारा सफेद जायलो गाड़ी क्र0-सीजी-22 -5267 में सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सफेद जायलो गाड़ी क्र0-सीजी-22 -5267 में सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगातार घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था कि आशापुरा किराना दुकान में लगे सीसीटीवी का घटना दिनांक समय का फुटेज देखा गया जिसमें एक सफेद कार में तीन चार लडके उतर कर उसमे से तीन लडके द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज कर मारपीट करते फुटेज में पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त सफेद जायलो गाड़ी क्र0-सीजी-22 -5267 एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि सफेद जायलो गाडी सी.जी. 22- 5267 ढाचा भवन कुरूद छठ तालाब के पास खडा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया।

जहॉ पहॅुचने पर उक्त वाहन मकसुद आलम का होना पाया गया। घटना दिनांक को वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन को अपने भाई शाहिद आलम उर्फ सोनू द्वारा ले जाने व वाहन की चाबी उसी के पास होना बताया तथा वर्तमान में काम से बाहर जाना बताया।

दिनांक 01.02.2025 को मुखबीर द्वारा सुचना मिला की आरोपी सफेद जायलो गाडी सी.जी. 22- 5267 के चालक शाहिद आलम उर्फ सोनु के घर से भागने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी  के ठिकाने पहुॅचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिसे घटना के बारे में पुछताछ करने पर अपने दोस्त दीपक उर्फ डी.के., सुहेल खान उर्फ आर्यन तथा आसिफ के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा तीनो अन्य आरोपी को उनके सकुनत से पकड़कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरेपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों जी दीपक उर्फ डी.के. पिता जी. जोजी राव उम्र 22 साल साकिन प्रगति नगर केम्प 01 वार्ड नं. 23 थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. 2. सुहेल खान उर्फ आर्यन पिता शमशाद खान उम्र 23 साल साकिन केम्प 01 सुंदर नगर जलेबी चौक थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. 3.आसीफ खान पिता इस्लाईल खान उम्र 26 साल साकिन केम्प 01 गौसिया मस्जिद के पास वार्ड नं. 18 आजाद मोहल्ला भिलाई हालपता न्यु खुर्सीपार मछली मार्केट थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग 4. शाहिद आलम उर्फ सोनु पिता शोहेल आलम उम्र 19 साल पता ढाचा भवन कुरूद छठ तालाब बालाजी किराना स्टोर के पीछे थाना जामुल जिला दुर्ग को दिनांक 01.02.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button