पति के लिए दो सौतन लाने वाली महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

दुनियाभर में ज्यादातर महिलाओं की चाहत होती है कि उनका पार्टनर हमेशा रिलेशनशिप में इमानदारी बरते. उनके अलावा किसी पराई औरत को बुरी नजर से न देखे. लेकिन इसके बावजूद भी कई मर्द मौका देखते ही अपना असली रंग दिखा देते हैं. हालांकि, इन सबसे अलग कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अपने पति के चाल-चलन से कोई शिकायत नहीं होती. ऐसी महिलाएं तो चाहती हैं कि उनका पति दूसरी औरतों से भी नजदिकियां बढ़ाए. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका नाम जेस डी (Jess D) हैं. इस महिला का दावा है कि उसने अपने पति को इस बात के लिए मनाया कि वो उसके लिए दो-दो सौतन लाए.



शख्स ने अपनी पत्नी की बात मान ली और दो अन्य महिलाओं को पार्टनर बनाकर घर ले आया. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे तीनों महिलाओं को एक-दूसरे से ही प्यार हो गया. ऐसे में इन लोगों ने मिलकर बिस्तर से पति को ही गायब कर दिया. जेस डी ने अपने इंस्टाग्राम @cliquebaittvall पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि मैंने अपने पति को इस बात के लिए मनाया कि वो अपने लिए और बीवियां लेकर आए. लेकिन अब वो हमारा नौकर बनकर रह गया है. बिल्कुल उसके पास अब कुल तीन बीवियां हैं. लेकिन उसके लिए कोई कमरा नहीं है. यानी कि इन लोगों ने उसे ही कमरे से बाहर कर दिया और तीनों साथ रहने लगीं.



वीडियो में जेस डी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी दोनों सौतन भी डांस कर रही हैं, जबकि पति पीछे खड़ा है. वह इधर से उधर जा रहा है, ताकि वीडियो में वो भी नजर आ सके. जब हमने इनके बारे में जानकारी इकट्ठी की तो पता चला कि ये लोग अमेरिका के मियामी में रहते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसलिए हम आपको दिखा रहे हैं. लेकिन हम इनके रिश्ते की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. अब तक इस वीडियो को 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.

कमेंट करते हुए आराम डी क्रूज नाम के शख्स ने लिखा है कि यहां हर कोई इनसे नफरत करता है. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्यों? अगर यह उन्हें पसंद है तो इसमें बुराई क्या है? सिर्फ इसलिए बुरा है, क्योंकि आप इसे स्वीकार नहीं करते और यह सामाजिक रूप से स्वीकार्य नहीं है? इसका मतलब यह तो नहीं है कि यह गलत है. रायन नाम के शख्स ने लिखा है कि भाग्यशाली पति, जिसके पास 3 पत्नियां हैं. यह अधिक मजेदार आदमी है. वहीं, मैट ने कमेंट किया है कि वह होशियार महिला है. अब उसे घर का सारा काम और खाना बनाने की जरूरत नहीं है. जबकि विक्टर नाम के यूजर का मानना है कि यह सिर्फ व्यूज के लिए है, यह लड़का 3 को संभाल नहीं सकता. निकोलस पुलेन को इनकी जोड़ी रास नहीं आई. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि अगर यह सच है तो बहुत बुरा है