गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में फायरिंग, चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

रायपुर: रायपुर में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें फायरिंग तक हो गई। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से कई खतरनाक हथियार बरामद किए।



मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज



पीड़ित मदनजीत सिंह ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह उदया सोसायटी में रहते हैं और ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। बुधवार को प्रभजोत सिंह और जसपाल सिंह के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। इसे सुलझाने के लिए अगले दिन व्ही. केयर हॉस्पिटल के पास मिलने की योजना बनाई गई थी।

विवाद के बाद भड़की हिंसा
बैठक के दौरान प्रभजोत सिंह ने बातचीत के लिए तेलीबांधा स्थित ‘कार सॉल्यूशन’ में मिलने की बात कही। जब वह वहां पहुंचे तो जसपाल सिंह, उसके पिता जरनैल सिंह उर्फ लल्ली, चाचा हरप्रीत सिंह और कुछ अन्य लोग पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान विवाद और बढ़ गया और गुस्से में आकर जरनैल सिंह और जसपाल सिंह ने अपनी गाड़ी में रखी 12 बोर की बंदूक निकाली और प्रभजोत सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही रायपुर एसपी सहित पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और 10 से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार किया। एक गाड़ी से जसपाल सिंह रंधावा और अभिजोत रखराज को पकड़ा गया, जबकि दूसरी गाड़ी से जरनैल सिंह रंधावा और हरप्रीत सिंह रंधावा को मोवा-पंडरी के पास से दबोच लिया गया।
हथियारों का जखीरा बरामद
पूछताछ में चारों आरोपियों ने फायरिंग की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक, एक स्नाइपर गन, एक चाकू और दो गाड़ियां जब्त की हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।