शराब दुकानों की व्यवस्था में बदलाव, 67 नई दुकानें खुलेंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शराब दुकानों की व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जहां देशी और विदेशी शराब की अलग-अलग दुकानें हैं, वहां दोनों को मिलाकर एक कंपोजिट दुकान बनाई जाएगी।




इस तरह से एक अतिरिक्त दुकान का निर्माण होगा, जिसे उन क्षेत्रों में खोला जाएगा जहां अब तक शराब की दुकान नहीं थी। इसके अलावा, राज्य सरकार के अनुसार 67 नई शराब दुकानें भी खोली जाएंगी, जिनमें वह इलाके शामिल हैं जहां पहले शराब उपलब्ध नहीं थी।




इस कदम का उद्देश्य राज्य में शराब की उपलब्धता बढ़ाना है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां लोग शराब के लिए दूर-दूर तक जाते हैं। जिला स्तर पर इस बदलाव के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिला प्रशासन इन नई दुकानों के उद्घाटन की योजना बना रहा है और इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई और व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने शराब से होने वाली आय के लक्ष्य में भी बदलाव किया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का लक्ष्य 11 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का था, लेकिन अब तक राज्य को 9 हजार 800 करोड़ रुपये तक का ही राजस्व प्राप्त हो पाया है। वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है, और ऐसे में 11 हजार करोड़ का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल नजर आ रहा है।
आगे बढ़ते हुए, राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब से राजस्व का लक्ष्य 13 हजार करोड़ रुपये रखा है। नई शराब दुकानों का उद्घाटन और उन क्षेत्रों में शराब की उपलब्धता बढ़ाकर यह लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई गई है, जिसे नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन से लागू किया जाएगा।