शिवनाथ एक्सप्रेस में 70 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश की चोरी, आरपीएफ ने शुरू की जांच

रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में 70 लाख रुपए की ज्वेलरी और नगद राशि चोरी होने की सूचना है। यह चोरी गोंदिया से दुर्ग के बीच हुई बताई जा रही है। इस मामले में आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी है कि चोरी की घटना के बाद आरपीएफ के अधिकारी दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।





सूत्रों के मुताबिक, घटना में गोंदिया से दुर्ग यात्रा कर रही एक यात्री हिना दिनेश भाई पटेल की यात्रा प्रभावित हुई। वह 18240 नंबर की ट्रेन के बर्थ नंबर एसए1 की सीट नंबर 19-21 पर अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। डोंगरगढ़ के पास जब यात्री ने अपने पर्स की जांच की, तो पाया कि उसका पर्स गायब हो चुका था।




चोरी गए पर्स में दो डायमंड सेट, चार अंगूठियां और 45 हजार रुपए नगद थे। इसके बाद आरपीएफ के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंदिया की एक विशेष टीम को जांच सौंपने का निर्णय लिया है। सूत्रों का कहना है कि मामले की पूरी जांच सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन के यात्री और अन्य संभावित सबूतों के आधार पर की जा रही है।
आरपीएफ ने इस मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।