दुर्ग
उरला से 8 वर्षीय बच्ची मेहक हुई गुम, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

दुर्ग| : उरला के ओम नगर से 6 अप्रैल को 8 वर्षीय बच्ची मेहक के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली है। बच्ची का नाम मेहक है, और वह उरला क्षेत्र में अपने घर से अकेली निकली थी । बच्ची के माता-पिता, जिनका नाम सनी और रोसनी है, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।





मेहक के गुम होने के बाद, उसके माता-पिता और स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि बच्ची को जल्द से जल्द खोजा जाए।




मेहक के माता-पिता का संपर्क नंबर
- पापा का नंबर: 7610656600
- मम्मी का नंबर: 8085525203
- अन्य संपर्क: 9301608399
थाना मोहन नगर में बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है, और पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मेहक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।