ब्रेकिंग
भिलाई में नकली नोट कांड: आरोपी गिरफ्तार, जाली नोटों के साथ पकड़ा गया रायपुर में बड़ी कार्रवाई: अवैध गैस सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव चेतावनी दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृ शोक: शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में आज होगा अंतिम संस्कार विधायक ईश्वर साहू के नाम से वायरल आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, कांग्रेस ने की माफी की मांग – विधायक बोले... भिलाई में नकली नोट खपाने पहुंचे शातिर को पुलिस ने पकड़ा, 500 और 200 के 29 जाली नोट बरामद IPS विजय अग्रवाल को मिला दुर्ग जिले की कमान, बेसिक पुलिसिंग और इन्वेस्टिगेशन के हैं एक्सपर्ट, दुर्ग ... CG में हैरान कर देने वाली वारदात: 10वीं बीवी पर शक, जंगल में ले जाकर किया कत्ल लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भीषण आग, राहत कार्य जारी भिलाई: कैनरा बैंक में 87.60 करोड़ का साइबर फ्रॉड, 111 खातों में संदिग्ध लेनदेन
दुर्ग

भिलाई में नकली नोट खपाने पहुंचे शातिर को पुलिस ने पकड़ा, 500 और 200 के 29 जाली नोट बरामद

भिलाई। शहर के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में नकली नोटों के साथ एक युवक को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी चरोदा स्थित एक बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने पहुंचा और 500 रुपए का नकली नोट दुकानदार को थमा दिया। नोट की बनावट से संदिग्ध होते ही दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 29 नकली नोट बरामद किए।

थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 19 अप्रैल की रात की है। आरोपी की पहचान नरेन्द्र सिंह, निवासी सरायपाली महासमुंद (वर्तमान में रायपुरा, रायपुर) के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी इस बेकरी में आकर नकली नोटों से सामान खरीद चुका था। बेकरी संचालक विवेक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि चार दिन पहले भी आरोपी ने 200-200 रुपए के चार नकली नोट देकर सामान खरीदा था, जिसके बाद संदेह गहरा गया था।

इस बार जब नरेन्द्र सिंह फिर से दुकान में आया तो उसके हावभाव और बाइक पर लटके हेलमेट को देखकर संचालक ने पहचान लिया। उसने 500 रुपए का जाली नोट देकर कुल्फी खरीदी थी। दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए पहले अपने पिता से पुष्टि कराई और फिर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की तलाशी में मिले नकली नोट:

  • 500 रुपए के 18 जाली नोट, जिनमें कई एक ही सीरियल नंबर के थे
  • 200 रुपए के 11 जाली नोट
  • नोटों के साथ आरोपी की बाइक और बैग भी जब्त किया गया

प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि आरोपी नकली नोटों को स्थानीय बाजार में खपाने का प्रयास कर रहा था। एक ही सीरियल नंबर के कई नोट मिलने से यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह किसी बड़े नकली नोट गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 179 और 180 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button