नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया कार्यभार ग्रहण

धमतरी। भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के अधिकारी सूरज सिंह परिहार ने सोमवार, 21 अप्रैल को धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। यह उनका तीसरा जिला है, जहां वे पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं।



पदभार ग्रहण समारोह में निवर्तमान एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने नवपदस्थ एसपी सूरज सिंह परिहार को पदभार सौंपा। इसके उपरांत श्री परिहार ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके अधीनस्थ थानों एवं चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करते हुए अपराधों की रोकथाम और उनके निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य करें।




सूरज सिंह परिहार पूर्व में कोरिया जिले के एसपी, नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पहले पुलिस अधीक्षक और राज्यपाल एडीसी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। धमतरी में एसपी का पदभार ग्रहण करने से पहले वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 14वीं वाहिनी में सेनानी के पद पर कार्यरत थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, एसडीओपी नगरी शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी मीना साहू, मोनिका मरावी, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे।