ब्रेकिंग
महापौर अलका बाघमार ने नवीन हाईजेनिक मछली मार्केट का किया निरीक्षण स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों का हुआ निराकरण,महापौर द्वारा 30 पीड़ित करदाताओं को लौटाए राशि अवैध रूप से चिट्टा (हेरोईन) की ब्रिकी करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, शादी में गए परिवार के सूने घर में चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ एसपी विजय अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण और बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने दिए निर्देश शिवनाथ नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने की शिनाख्त की अपील पहलगाम आतंकी हमले में नागरिकों की सूची जारी, छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मीरानिया भी मारे गए ; मुख्य... पहलगाम के बैसरन में बड़ा आतंकी हमला, 26 की मौत, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, एफआईआर की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ली सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश
दुर्ग

एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 में 01 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग |  एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 के तहत् नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत 04 पालना कार्यकर्ता एवं 04 पालना सहायिका तथा नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत 01 पालना कार्यकर्ता एवं 01 पालना सहायिका की भर्ती किया जाना है।

जिसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 कार्यालय चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी में आवेदन आमंत्रित किया गया था। एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 आंगनबाड़ी सुमरित नगर खमरिया, वार्ड क्रमांक 41 बिजली पारा छावनी, वार्ड क्रमांक 70 हुड़को एवं वार्ड क्रमांक 09 आरक्षी नगर में 1-1 पालना कार्यकर्ता एवं 1-1 पालना सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।

इसी प्रकार नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 में 1-1 पालना कार्यकर्ता एवं पालना सहायिका तथा वार्ड क्रमांक 03 रूआबांधा बस्ती हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

उपर्युक्त केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात् मूल्यांकन समिति द्वारा अंतिम मूल्यांकन पत्रक का प्रकाशन किया गया है। उपरोक्त मूल्यांकन पर समस्त आवेदिकाओं से 01 मई 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 कार्यालय चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी में दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button